मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 9:40 पूर्वाह्न

printer

आतंकवाद का प्रायोजक देश पाकिस्‍तान मानवाधिकारों के उल्लंघनकर्ता के रूप में बेनकाब: भारत

भारत ने कहा है कि आतंकवाद का प्रायोजक देश पाकिस्‍तान मानवाधिकारों के सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता के रूप में बेनकाब हो गया है। भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रथम सचिव रघु पुरी ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस्लामाबाद समर्थित पहलगाम हमला दुनिया को हमेशा याद रहेगा। उन्‍होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, भारत के विरुद्ध पाकिस्‍तानी नीति के उपकरण के रूप में आतंकवाद के इस्तेमाल का साक्षी है।

 

रघु पुरी ने महासभा की मानवीय मामलों से संबंधित तीसरी समिति में संवाद के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को प्रासंगिक बताया। उन्होंने वैश्विक आतंकवाद के केंद्र पाकिस्‍तान को खुद अपना निरीक्षण करने की सलाह दी। रघु पुरी ने पाकिस्‍तान को सलाह देते हुए कहा कि वह अपनी सीमाओं के भीतर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए और सीमा के पार महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाना बंद करे।