मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 1:34 अपराह्न

printer

पाकिस्तानः इमरान-समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन में 6 सुरक्षा-जवानों की मौत और 100 से अधिक घायल

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में चार अर्धसैनिक बल के जवान और दो पुलिसकर्मी मारे गए तथा 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पाकिस्तान ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आज इस्लामाबाद में सेना तैनात की है और प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है।

 

    पाकिस्तान की सरकार ने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ-पीटीआई के समर्थकों के साथ तनावपूर्ण गतिरोध के बीच सेना तैनात की है।

 

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रदर्शनकारियों द्वारा रेंजर्स और पुलिस कर्मियों पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है।    इससे पहले रविवार को पीटीआई समर्थकों ने खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर से अपनी यात्रा शुरू की थी। वे इमरान खान और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं।