पाकिस्तान में, बलूचिस्तान के हरनाई में बम विस्फोट से 11 मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इस इलाके में पहले भी बम विस्फोट की कई घटनाएं हो चुकी हैं। किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
हालांकि, बलूचिस्तान का अलगाववादी समूह, बलोच लिबरेशन आर्मी पहले भी इसी तरह के हमले करने में सक्रिय रहा है। बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार ने हमले की निंदा की और घटना की तत्काल जांच शुरू करने के आदेश दिये हैं।