अगस्त 5, 2025 10:22 अपराह्न

printer

दिल्ली प्रीमियर लीग में आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली छह को 82 रन से हराया

दिल्ली प्रीमियर लीग में आज आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने पुरानी दिल्ली छह को 82 रन से हराया। शुरुआती ओवरों में सनत सांगवान की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से दिल्ली वॉरियर्स ने 148 रन बनाए। इसके बाद सत्र का अपना पहला मैच खेल रही पुरानी दिल्ली छह को 15वें ओवर में 66 रन पर ऑल आउट कर दिया।

 

सुयश शर्मा और शौर्य मलिक की अगुवाई में दिल्ली वॉरियर्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया। सुयश ने चार विकेट लिए, वहीं शौर्य ने तीन विकेट झटके।