उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि इस देश के नागरिक के रूप में यह सुनिश्चित करना हमारा प्रमुख दायित्व है कि हम अव्यवस्था को सामान्य न होने दें। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो हमारी प्रगति के प्रति शत्रुतापूर्ण प्रवृत्ति और बुरे इरादे रखते हैं। उपराष्ट्रपति आज चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय में पांचवें वैश्विक पूर्व छात्र सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री धनखड़ ने कहा कि हम इस देश में राष्ट्रवाद या विकास की कीमत पर राजनीति करने का जोखिम नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि हमारी प्रवृत्ति केवल राष्ट्रवाद से प्रेरित होनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात से दुख और परेशानी है कि कुछ राज्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीतिः 2020 को नहीं अपनाया है।