नवम्बर 18, 2024 8:46 अपराह्न

printer

80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ समुद्री-क्षेत्र में क्रांति लाना हमारा लक्ष्यः सर्बानंद सोनोवाल

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज कहा कि भारत 2047 तक बंदरगाह संचालन क्षमता को 10 हजार मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। पहले सागरमंथन, ‘द ग्रेट ओशन्स डायलॉग’ में बोलते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा कि भारत का लक्ष्य बंदरगाह क्षमता, शिपिंग, जहाज निर्माण अंतर्देशीय जलमार्गों को बढ़ाने के लिए 80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ अपने समुद्री क्षेत्र में क्रांति लाना है।

 

अमृत-काल मैरीटाइम विजनः 2047 पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने कहा कि भारत भविष्य के ऐसे जहाज बनाने की तैयारी कर रहा है, जो स्वच्छ ईंधन से चलेंगे।

 

मीडिया से बात करते हुए, श्री सोनोवाल ने कहा कि सागरमंथन नीली अर्थव्यवस्था के सतत् विकास के लिए वैश्विक-संवाद और ज्ञान साझा करने की इच्छा रखता है।

 

उन्होंने कहा कि 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और वक्ता अपने समृद्ध ज्ञान और विशाल विशेषज्ञता ला रहे हैं। श्री सोनोवाल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय बंदरगाहों पर माल ढुलाई का समय 45 घंटे से घटकर मात्र 22 घंटे रह गया है, जो कई उन्नत समुद्री राष्ट्रों की तुलना में बेहतर है।