मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राजधानी दिल्‍ली में इस महीने की 29 तारीख को साहित्‍योत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन

दुबई की अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍था साहित्‍य अर्पण और हंसराज कॉलेज संयुक्‍त रूप से राजधानी दिल्‍ली में इस महीने की 29 तारीख को साहित्‍योत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे है। इस कार्यक्रम के दो सत्र होगें। प्रथम सत्र में साहित्‍य और बॉलीवुड के विषय पर चर्चा की जायेगी, जिसमें सेवानिवृत ए सी पी वेदभूषण और बॉलीवुड अभिनेता राकेश श्रीवास्‍तव भाग लेगें। दूसरे सत्र की शुरूआत गीत संगीत से शुरू होगी जिसमें उत्तराखंड के जाने माने गीतकार और संगीतकार अनिल नोडियाल तथा उनके साथ संगीतकार अखिल बहुगुणा अपनी प्रस्तुति देंगे। उसके बाद बच्चों की बाल चौपाल लगेगी, जिसमें बच्चे काव्य पाठ द्वारा सभी के मन को लुभाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुबई की नेहा शर्मा और हंसराज कॉलेज की प्राचार्या रमा द्वारा किया जाएगा।