मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 1:33 अपराह्न

printer

चलौंठी में निर्माणाधीन टनल से भूस्खलन को लेकर मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश-  उपायुक्त अनुपम कश्यप

ढली कैथलीघाट फोरलेन पर संजौली के समीप चलौंठी में निर्माणधीन टनल के मुहाने पर भूस्खलन  को लेकर  उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश कर दिए है। उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत भारद्वाज  को जांच का जिम्मा सौंपा है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि 13 अगस्त को निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर अचानक भूस्खलन की घटना सामने आई  है। इस  घटना के बारे में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर मेजिस्ट्रेट  जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट में किन कारणों से यह घटना हुई,  क्या  इसमें कोई  मानवीय चूक , या किसी अधिकारी या ठेकेदार की लापरवाही के कारण घटना हुई है। इसके साथ ही घटना से जुड़ी हर जानकारी  को जांच रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।  

उन्होंने कहा यह जांच रिपोर्ट दो हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट   जमा करवाएंगे। उन्होंने कहा मजदूरों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही  निर्माण कार्य में सभी मानकों की अनुपालना और
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जांच  के आदेश दिए गए है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला