मौसम विभाग ने आज पंजाब के कई हिस्सों में तेज़ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार बारिश और हिमाचल प्रदेश से पंजाब की ओर आ रहे बरसाती पानी के कारण राज्य में स्थिति चिंताजनक हो गई है।
व्यास, रावी और सतलुज सहित कई नदियों के उफान पर आने से फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और जन-जीवन प्रभावित हुआ है। तेज़ बारिश के कारण आज राज्य के सात जिलों में विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और भाखड़ा, पौंग तथा रंजीत सागर बांधों से अतिरिक्त पानी की निकासी के लिए उनके गेट खोल दिए गए हैं। इससे राज्य के दोआबा, माझा और मालवा क्षेत्रों के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
पठानकोट ज़िले में स्थिति चिंताजनक है। ज़िला पुलिस प्रमुख दिलजिंदर सिंह ने बताया कि सेना और एन. डी. आर. एफ. की टीम की सहायता से ग्रामीणों को हवाई मार्ग से सुरक्षित वापिस निकालने की व्यवस्था की गई है।
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में ब्यास नदी के उफान पर आने से बीस से अधिक गाँव प्रभावित हैं। होशियारपुर के मुकेरियाँ उपमंडल के कई गाँवों में भी ब्यास नदी के बाढ़ के पानी ने नुकसान पहुँचाया है।
पठानकोट में चक्की नदी में भारी मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पठानकोट कैंट – कंदरोड़ी सेक्शन के बीच रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, पठानकोट – जालंधर सिटी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है।
जबकि, श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट – मुकेरियां – भोगपुर सिरवाल के बजाय पठानकोट – गुरदासपुर – अमृतसर – ब्यास – जालंधर कैंट के रास्ते चलाया गया है।
जम्मू तवी – साबरमती को भी पठानकोट कैंट – मुकेरियां – भोगपुर सिरवाल के बजाय पठानकोट – गुरदासपुर – अमृतसर – ब्यास – जालंधर सिटी के रास्ते चलाया गया है। यह ट्रेन मीरथल, मुकेरियां, दसूया, टांडा उर्मर और भोगपुर सिरवाल के स्टॉप को छोड़कर चलेगी।