मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में हिमालय के तराई वाले क्षेत्र, जम्मू -कश्मीर, लद्दाख, असम, मेघालय और सिक्किम में भी कुछ स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है।
विभाग के अनुसार आज दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में शीत लहर की संभावना है।