संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में आज विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट किया। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति ने कई राज्य वक्फ बोर्डों की बात अनसुनी कर 29 नवम्बर को लोकसभा में मसौदा रिपोर्ट पेश करने की घोषणा की है। विपक्षी नेताओं ने समिति का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि समिति ने बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का दौरा नहीं किया और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश सरकारों की बात नहीं सुनी। विपक्षी सांसदों ने समिति पर प्रक्रिया को गंभीरता से न लेने का भी आरोप लगाया।