जनवरी 1, 2026 2:12 अपराह्न

printer

एआई तकनीक के साथ देश में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक के साथ देश में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अवसर है। राष्ट्रपति भवन में यांत्रिक मेधा के लिए कौशल विकास-एसओएआर के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में यांत्रिक मेधा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है और अब हर किसी के लिए इस तकनीक को सीखना अनिवार्य हो गया है।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों और सांसदों को एआई प्रमाणपत्र प्रदान किए और ‘स्किल द नेशन चैलेंज’ नामक राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रपति ने उभरती प्रौद्योगिकियों के बारे में जानने और नेतृत्व की भूमिकाओं में उनका उपयोग करके एक उदाहरण स्थापित करने के लिए सांसदों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस चुनौती का उद्देश्य यांत्रिक मेधा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आर्थिक आत्मनिर्भरता को प्रोत्‍साहन देना है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह पहल लाखों शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने, कौशल को बढ़ाने और देश में भविष्य के लिए कार्यबल तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।