रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बीच असाधारण तालमेल और एकजुटता का साक्षी बना है। यह बदलती विश्व व्यवस्था और युद्ध के नए तरीकों की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वित रणनीति तैयार करने के सरकार के संकल्प की भी पुष्टि करता है। रक्षा मंत्री कल नई दिल्ली में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला की पुस्तक ‘सिविल-मिलिट्री फ्यूजन एज़ अ मेट्रिक ऑफ़ नेशनल पावर एंड कॉम्प्रिहेंसिव सिक्योरिटी’ के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में पारंपरिक रक्षा दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं है क्योंकि युद्ध अब विषम रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ रणनीतिक स्वायत्तता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रक्षा बलों को सशक्त करने के लिये कई साहसिक सुधार किए हैं।