जून 10, 2025 8:38 अपराह्न

printer

ऑपरेशन-सिंदूर भारत के इतिहास में आतंकवाद के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्रवाईः राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास में आतंकवाद के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्रवाई थी। आज देहरादून में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ भारतीय नागरिकों पर हमला नहीं था, बल्कि देश की सामाजिक एकता पर भी हमला था।

 

रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म के आधार पर लोगों को निशाना बनाया, लेकिन भारत ने धर्म को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि उनके कर्मों के आधार पर निर्णायक कार्रवाई करके जवाब दिया।

 

श्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान पर रणनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव डालने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा कर रहा है और एक ऐसी प्रणाली बना रहा है जो इसे रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी रूप से मजबूत बना रही है।

 

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का सबूत है कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों के प्रति दृष्टिकोण बदलकर भारत के सुरक्षा तंत्र को बदल दिया है।