ऑपरेशन सिंधु के तहत आज दोपहर ईरान से तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिकों समेत कुल 286 लोग दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि सरकार इन यात्रियों को हर तरह की मदद और सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि ईरान से आने वाला यह 11वां जत्था है और अब तक दो हजार 580 लोग भारत आ चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस्रायल से तीन उड़ानों के जरिए 594 भारतीयों के साथ-साथ पड़ोसी देशों के छह नागरिकों को भी लाया गया है।