भारत ने ऑपरेशन सद्भाव के तहत म्यांमा को आपात मदद के तहत दस लाख डॉलर मूल्य की 53 टन बाढ़ राहत सामग्री भेजी है। चक्रवाती तूफान यागी के कारण म्यांमा में जानमाल का बडा नुकसान हुआ है। भारत ने संकट की घडी में म्यांमा की ओर से मदद मांगे जाने के कुछ घंटों के भीतर 21 टन राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी थी।
32 टन की दूसरी खेप आज भारतीय वायु सेना के विमान के जरिये भेजी गई। राहत सामग्रियों में जेनसेट, तम्बू, स्वच्छता किट, सौर लैंप और अन्य चीजें शामिल हैं।