विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारतीय चिकित्सा दल द्वारा स्थापित आर्मी फील्ड अस्पताल ने भूकंप प्रभावित म्यांमा में ऑपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत लगभग 104 रोगियों का इलाज किया है। दो बड़ी सर्जरी की गई। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना का एक विमान सी 130 जे, 16 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री लेकर आज दोपहर करीब 2 बजे म्यांमा के मांडले हवाई अड्डे पर पहुंचा।
मानवीय सहायता को लेफ्टिनेंट जनरल म्यो मो आंग और म्यांमा सरकार के गणमान्य लोगों को सौंप दिया गया। सहायता के लिए मांडले में उतरने वाला पहला विमान था। इसने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें काम कर रही हैं। आज पांच और शव बरामद किए हैं।
अब तक कुल संख्या 16 हो गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल गंगा घाट मंदिर में खोज और बचाव अभियान भी चला रहा है।