मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 8:47 अपराह्न

printer

हरियाणा के पंचकुला गोल्फ क्लब में आयोजित किया जा रहा है ओपन गोल्फ टूर्नामेंट

हरियाणा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट इस महीने की 17 तारीख से 20 अक्तूबर तक हरियाणा के पंचकुला गोल्फ क्लब में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वीर अहलावत, अंगद चीमा, राहिल गंगजी और उदयन माने जैसे भारत के कुछ प्रमुख पेशेवर गोल्फर भाग लेंगे।

 

    इस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ी भी अपनी चुनौती पेश करेंगे जिनमें श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रबागरन, चेक गणराज्य के स्टीफन डेनेक, बांग्लादेश के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, एमडी अकबर हुसैन, अंडोरा के केविन एस्टेव रिगैल, नेपाल के सुभाष तमांग, कनाडा के सुखराज सिंह गिल और अमेरिका के डोमिनिक पिकिरिलो शामिल हैं।