मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 2, 2024 8:13 अपराह्न

printer

अमरीका में राष्‍ट्रपति-चुनाव के अब केवल तीन दिन शेष

अमरीका में राष्‍ट्रपति चुनाव के अब केवल तीन दिन रह गये हैं। इस पद के उम्‍मीदवारों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रम्‍प और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार कमला हैरिस ने उत्‍तरी कैरोलिना और वर्जीनिया में अनेक रैलियां की। क्‍योंकि यह दोनों की राज्‍य चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं।

 

रिपब्लिकन पार्टी के लिए उत्‍तरी कैरोलीना को जीतना जरूरी है। यहां डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जबरदस्‍त चुनाव प्रचार किया जा रहा है, ताकि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में हो।

 

    इस चुनाव के लिए अब तक सात करोड़ से अधिक मतदान किया जा चुका है। हालांकि वर्ष 2020 की तुलना में यह कम है। वर्ष 2020 में दस करोड 15 लाख लोगों ने मतदान किया था लेकिन वर्ष 2016 और 2012 में किये गये मतदान से अधिक है।  

 

    इस चुनाव में अमरीका के सात राज्‍य नेवादा, एरिज़ोना, उत्‍तरी कैरोलीना, जॉर्जिया, विस्कॉन्सिन, मिश‍िगन और पेन्सिल्वेनिया निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। उम्मीदवार को 538 इलेक्टोरल वोटों में से कम से कम दो सौ 70 वोट प्राप्त करने होंगे। दोनों पार्टियों के उम्‍मीदवारों को जीतने के लिए कम से कम तीन राज्‍यों में अधिक वोट प्राप्‍त करना आवश्‍यक है।  

     

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला