सितम्बर 8, 2024 9:07 पूर्वाह्न

printer

केंद्र सरकार ही जम्मू-कश्‍मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर सकती है: गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार ही जम्मू-कश्‍मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर सकती है। कल जम्मू में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से श्री शाह ने कहा कि उन्होंने स्वयं वर्ष 2019 में संसद में कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्‍मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होंगे क्‍योंकि ये चुनाव अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद पहली बार कराए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि यह आजादी के बाद पहला अवसर होगा जब जम्मू-कश्‍मीर की जनता एक ध्वज यानी तिरंगे और बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के तहत मतदान करेगी।

 

श्री शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल जम्‍मू-कश्‍मीर में पुरानी व्‍यवस्‍था कायम करना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्ष में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति बहाली होने तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। श्री शाह ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार गुज्जर, पहाड़ी, बकरवाल और दलितों सहित किसी भी समुदाय के साथ अन्याय नहीं होने देगी जिन्हें भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आरक्षण दिया है।