मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 4:09 अपराह्न

printer

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास इमारतें ढहने से एक महिला की मौत, पीएम मोदी ने राहत कार्य के लिए आयुक्त से की बात

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी दो इमारतें आज सुबह ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बारे में वाराणसी के आयुक्‍त कौशल राज शर्मा से बात कर प्रभावित लोगों की मदद करने को कहा है। आज तड़के तेज  बारिश के कारण दो पुरानी इमारतें ढहने की वजह से यह दुर्घटना हुई। पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल , चिकित्‍सक और डॉग स्क्वायड की टीमों ने दुर्घटना स्‍थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पुराने और जर्जर मकानों के मालिकों से अगले कुछ महीनों के लिए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।