लद्दाख में सूचना और जनसंपर्क विभाग ने आज लेह में एक दिवसीय हिमालयी लेखक सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिमालयी राज्यों के सभी लेखकों और विद्वानों के लिए एक साझा मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर डॉ. जामयांग ग्यालत्सन द्वारा लिखित गेशे इशे थबकास की जीवनी का विमोचन किया गया।
केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन ने इस अवसर पर समाज में पठन-पाठन की संस्कृति को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने लद्दाख के लेखकों और साहित्यकारों से अपनी कार्यशैली में युवाओं को सम्मिलित कराने का सुझाव भी दिया।