अक्टूबर 27, 2025 2:34 अपराह्न

printer

चार दिन के छठ अनुष्ठान का आज तीसरा दिन, आज संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण

लोकआस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। कल शाम से शुरू निर्जला उपवास में आज श्रद्धालु व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा-अर्घ्य अर्पित करेंगे। कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही चार दिन का यह पावन अनुष्ठान संपन्न होगा।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ महापर्व के अवसर पर आज अवकाश की घोषणा की है।

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह पर्व सूर्य देव और छठी मईया की पूजा और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त करने का अवसर है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि छठ पर्व प्रत्‍येक के जीवन में सुख और समृद्धि लाएगा और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगा।

 

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि यह पर्व सभी को भगवान सूर्य और छठी मैया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा कि यह महापर्व प्राकृतिक संतुलन, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का उदहारण है। उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने कामना की कि छठी मैया सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करें।

 

 सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा को अद्वितीय बताया। प्रधानमंत्री ने सभी की भलाई की प्रार्थना की और भगवान सूर्य से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद मांगा।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में आशा व्यक्त की कि यह पर्व सब के जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि का संचार करेगा।