मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 5:45 अपराह्न

printer

लोक सेवा प्रसारण दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली के आकाशवाणी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज लोक सेवा प्रसारण दिवस है। इस अवसर पर नई दिल्‍ली के आकाशवाणी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के ही दिन वर्ष 1947 ई0 में महात्मा गांधी का एकमात्र सजीव प्रसारण आकाशवाणी से हुआ था। यह दिवस पूरे देश में सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने और शिक्षित करने में आकाशवाणी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताता है।

 

इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने राष्ट्र के प्रति महात्मा गांधी की प्रतिबद्धता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के संदेश ने सभी को सबके भले के लिए सोचने के लिए प्रेरित किया है।

 

    कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड, दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।