मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 26, 2025 8:18 अपराह्न

printer

रेलवे ने महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ से घर लौटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 243 रेलगाड़ियांँ चलाईं

रेलवे ने महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ से घर लौटने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज शाम 6 बजे तक प्रयागराज के विभिन्‍न स्‍टेशनों से दो सौ तैतालिस रेलगाड़ियां चलाईं। रेल मंत्रालय ने बताया कि करीब साढ़े ग्‍यारह लाख यात्रियों ने इन रेलगाड़ियों में यात्रा की।

 

मंत्रालय ने बताया कि महाशिवरात्रि स्‍नान के बाद अतिरिक्‍त रेलगाड़ियां चलाने के लिए विशेष प्रबंध किए गये हैं और प्रयागराज के निकट अतिरिक्‍त डिब्‍बे तैयार हैं। रेलवे आज प्रयागराज से साढ़े तीन सौ रेलगाड़ियां चलाएगा।

 

    रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव और रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष सतीश कुमार, संपूर्ण रेल परिचालन की निगरानी कर रहे हैं। कल तीन सौ 14 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं, जिनमें लगभग 14 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला