मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 7:31 अपराह्न | संदेश - पीएम-आईडी

printer

15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराने और राष्‍ट्र के नाम संबोधन को आकाशवाणी के विभिन्‍न चैनलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से  राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहरायेंगे और राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्‍न चैनलों पर सुबह सात बजे से किया जाएगा।

    विविध भारती राष्ट्रीय सेवा, विविध भारती स्टेशन, स्थानीय रेडियो स्टेशन, सामुदायिक रेडियो स्टेशन, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड और अन्य एफएम चैनल सहित आकाशवाणी के सभी क्षेत्रीय केन्‍द्रों से भी इसे प्रसारित किया जाएगा। अंग्रेजी और हिन्‍दी में आकाशवाणी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल आकाशवाणी  ए आई आर पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।

लाल किले से प्रधानमंत्री के सम्‍बोधन का सीधा प्रसारण समाप्त होने के बाद हिंदी और अंग्रेजी में मुख्य समाचार बुलेटिन तथा उसके बाद के समाचार बुलेटिन प्रसारित किए जाएंगे।

    आकाशवाणी के क्षेत्रीय केन्‍द्र प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में उसी दिन रात 9:30 बजे करेंगे।