जून 23, 2024 6:01 अपराह्न | Delhi-Shyama Prasad Mukherjee

printer

डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्‍यतिथि के मौक़े पर दिल्ली में भाजपा नेताओं ने प्रार्थना-सभा का आयोजन किया

भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्‍यतिथि के अवसर पर आज भाजपा नेताओं ने दिल्ली में उनकी प्रतिमा लगे पार्क में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान, सांसदों डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, हर्ष मल्होत्रा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत़, बाँसुरी स्वराज और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्‍य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

    इस मौके पर डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ भाजपा के संस्थापक ही नहीं बल्कि देश के पहले राजनीतिक बलिदानी थे। उन्‍होंने कहा कि देश की अखंडता और एकता के लिए बलिदान देने वाले डॉ. मुखर्जी की मृत्यु एक साजिश थी।

 

    वहीं, श्री सचदेवा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक ऐसे विचारवादी व्यक्ति थे, जिन्होने मात्र 52 वर्ष की अल्प आयु में ही देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने बंगाल और पंजाब को भारत से अलग होने से बचाया।