केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, प्रहलाद जोशी, शोभा करंदलाजे और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या समेत कई नेताओं ने आज संसद भवन परिसर में बसव जयंती के अवसर पर गुरु बसवेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की। संवाददाताओं से बात करते हुए संसद मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बसव जयंती के अवसर पर संसद भवन परिसर में गुरु बसवेश्वर की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया। गुरु बसवेश्वर के अनुयायियों को बधाई देते हुए उन्होंने ने कहा कि देश भर से कई लोग इस परिसर में प्रतिमा देखने आए।