वर्ष 2024 के अंतिम कारोबारी दिवस में बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज मामूली गिरावट पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स दशमलव एक-चार प्रतिशत की मंदी से एक सौ नौ अंक कम होकर 78 हजार एक सौ 39 पर बंद हुआ और निफ्टी 23 हजार छह सौ 45 पर बंद हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे की गिरावट से 85 रुपए 61 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
सर्राफा बाजार में सोना आज बढत/गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अंतिम समाचार मिलने तक भारत में 24 कैरेट सोना दशमलव दो–एक प्रतिशत बढकर 76 हजार छह सौ 40 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। वहीं, चांदी दशमलव दो–तीन प्रतिशत गिरकर 87 हजार चार सौ बीस रुपये प्रति किलो पर थी।
और, कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढत देखी गई। ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर 58 सेंट प्रति बैरल पर था।