शिक्षक दिवस के अवसर पर इस वर्ष बिहार के 41 शिक्षकों को राज्य सरकार शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें ग्यारह महिला शिक्षक शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों को पंद्रह हजार रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सर्वाधित तीन शिक्षक औरंगाबाद जिले के हैं। वहीं, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, सुपौल, पूर्णियां, भागलपुर और रोहतास जिले के दो-दो शिक्षक हैं। यह समारोह पांच सितम्बर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित की जाएगा। इधर, राज्य के दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है। कैमूर जिले के सिकेन्द्र कुमार सुमन और मधुबनी जिले की डॉ मीनाक्षी कुमारी को कल नई दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।