मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 25, 2025 9:07 पूर्वाह्न

printer

26 जनवरी को कर्तव्य-पथ से 76वें गणतंत्र-दिवस परेड की लाइव-कवरेज करेगा आकाशवाणी और दूरदर्शन

आकाशवाणी और दूरदर्शन कल कर्तव्य पथ से 76वें गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण करेंगे। ये प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म- वेव्स पर भी किया जाएगा। कर्तव्‍य पथ पर  कल सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने गणतंत्र दिवस परेड के सीधे प्रसारण के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया।

 

श्री जाजू ने आकाशवाणी और दूरदर्शन की टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम का सुचारू प्रसारण सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं और इसके लिए कैमरे लगाए गए हैं और ऑप्टिकल फाइबर लाइनें बिछाई गई हैं।

 

    प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा कि इस बार हाई-क्वालिटी पिक्चर रेजोल्यूशन सुनिश्चित करने के लिए फोर-के (4K) कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे पहले से आठ गुना बेहतर हैं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि परेड का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म- वेव्स पर भी किया जाएगा।