केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधानसभा चुनावों में 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज श्रीनगर में अपने चुनाव पूर्व गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी के साथ बैठक की।
मीडिया को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस पार्टी के समर्थन पत्र की प्रतीक्षा कर रही है। पत्र मिलने के बाद वह उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पाण्डुरंग के. पोले और चुनाव आयोग के अन्य अधिकारियों ने आज उप-राज्यपाल से मिलकर उन्हें नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सूची सौंपी। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही आचार संहिता हटा दी है।