ओलंपिक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज रात पोलैंड के चोरज़ोव में जानूस कुसोकिंस्की मेमोरियल 2025 टूर्नामेंट की भाला-फेंक स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। पिछले सप्ताह उन्होंने दोहा में डायमंड लीग मीट में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर जैसे विश्व स्तरीय एथलीट भी शामिल होंगे।
दोहा डायमंड लीग में चोपड़ा ने 90 मीटर से अधिक दूरी का आंकड़ा पार किया। हालांकि, वे शीर्ष स्थान से चूक गए और वेबर के पीछे दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 91 दशमलव छह मीटर दूर भालाफेंक कर सबको चौंका दिया था।