मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 9:19 अपराह्न | नीरज-भाला फेंक

printer

ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फ़ेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी स्टेडियम में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर में हिस्‍सा लेंगे

ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फ़ेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा आज फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी स्टेडियम में विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर में हिस्‍सा लेंगे। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और डायमंड लीग फ़ाइनल विजेता नीरज चोपड़ा को जर्मनी के मैक्स डेह्निंग से चुनौती मिलने की संभावना है। मैक्स देहनिंग 90 मीटर से ज्‍यादा भाला फेंक कर इस सीजन में शीर्ष पर चल रहे हैं।