ओडिशा में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज सवेरे भुवनेश्वर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
अपने संबोधन में श्री माझी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और राज्य के विकास की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के कार्य में लगी है तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ओडिशा के सभी जिलों में औद्योगिकीकरण को प्राथमिकता दी जा रही है और राज्य को फार्मा-हब बनाने के लिए दवा उद्योग स्थापित करने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मांझी ने बताया कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं भी तैयार हैं।