ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। सत्र के पहले दिन राज्य के वित्तमंत्री मोहन मांझी वर्ष 2024-25 का पूरक बजट पेश करेंगे। विनियोजन विधेयक 5 दिसंबर को पेश किया जाएगा।
इस बीच, विपक्षी बीजू जनता दल और कांग्रेस ने सत्र के दौरान बेरोज़गारी, आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाने का निर्णय लिया है।
उधर, राज्य विधानसबा के अध्यक्ष सुरमा पाधी ने राजधानी भुवनेश्वर में सर्वदलीय बैठक में, सभी दलों से सत्र के सुचारू आयोजन में सहयोग की अपील की।