मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 9:05 पूर्वाह्न

printer

चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा के लिए मुख्‍य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करेगा एनटीएफ

सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा गठित राष्‍ट्रीय कार्यबल (एनटीएफ) चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए अल्पकालिक उपायों पर चर्चा करने के लिए राज्‍य के मुख्‍य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करेगा। केन्द्रीय गृह और स्वास्थ्य सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।

इससे पहले, कल नई दिल्‍ली में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एनटीएफ की पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुरक्षा उपायों सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और कार्यबल के सदस्‍यों ने अपने सुझाव भी पेश किए। एनटीएफ के सदस्‍यों ने जानकारी दी कि उन्हें इस संबंध में करीब तीन सौ से चार सौ सुझाव प्राप्त हुए हैं। केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एनटीएफ को सुझाव से संबंधित शीर्षक से एक राष्‍ट्रीय पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर देशभर से विभिन्न भागीदार और लोग अपने व्यक्तिगत सुझाव भेज सकते हैं।

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्‍टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सुनवाई के बाद चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्‍ट्रीय कार्यबल का गठन किया था।