राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी- एन टी ए ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी के लिए संशोधित फाइनल स्कोरकार्ड जारी किया। जो उम्मीदवार नीट के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने परिणाम और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट questions.nta.ac.in और neet.ntaonline.in पर देख सकते हैं। परीक्षा एजेंसी ने घोषणा की है कि 17 उम्मीदवारों ने शीर्ष रैंक प्राप्त की है। एनटीए ने 5 मई को पांच सौ 71 शहरों के चार हजार 750 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी जिसमें 24 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। एनटीए ने यह भी उल्लेख किया कि परीक्षा के दौरान जिन एक हजार पांच सौ 63 उम्मीदवारों को समय का नुकसान हुआ था, उनके लिए 23 जून को फिर से परीक्षा आयोजित की गई थी।
Site Admin | जुलाई 26, 2024 9:34 अपराह्न
एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी के लिए संशोधित फाइनल स्कोर कार्ड जारी किया
