शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी- एनटीए ने पिछले छह वर्षों में देश भर में पांच करोड़ चार लाख से अधिक उम्मीदवारों की भागीदारी वाली 240 से अधिक परीक्षाएँ आयोजित की हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि एनटीए द्वारा पेन और पेपर के माध्यम से तथा कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जा रही हैं।