राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने घोषणा की है कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-सीयूइटी-यूजी के प्रभावित विद्यार्थियों के लिए पुन:परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित होगी। प्रभावित विद्यार्थियों की संख्या एक हजार से अधिक है। विषय कोड का उल्लेख करते हुए उन्हें ईमेल भेज दिया गया है। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे। एनटीए ने कहा कि विशेषज्ञों से मिले फीडबैक के आधार पर उत्तर कुंजिका तैयार की जा रही है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा मई महीने में 379 शहरों में विभिन्न केन्द्रों पर हुई थी। इनमें 26 केन्द्र देश से बाहर थे। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से हुई। अस्थाई उत्तर कुंजिका सात जुलाई को जारी की गई थी और नौ जुलाई तक इस पर आपत्तियां मांगी गई थीं। एनटीए ने कहा था कि यदि परीक्षा संचालन के बारे में कोई शिकायत सही पाई जाती है तो प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।