जून 24, 2025 8:51 अपराह्न

printer

एनएसए अजीत डोभाल ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों और संस्थाओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड त्यागने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकियों और संस्थाओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ के सदस्य देशों से सम्‍बंधित सुरक्षा परिषद के सचिवों की 20वीं बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड अस्वीकार करने और आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

श्री डोभाल ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अलकायदा, आई-एस-आई-एस और उनके सहयोगियों सहित संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी गुटों से उत्‍पन्‍न खतरों पर गहरी चिंता व्यक्त की, जिनमें से कई पाकिस्तान सरकार के समर्थन से संचालित होते हैं।

 

    श्री डोभाल ने दोहराया कि सीमा पार आतंकवाद सहित सभी आतंकी कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध हैं, उन्होंने एससीओ सदस्यों से अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के प्रयासों का समर्थन करने का आग्रह किया।

 

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने और सीमा पार से भारत में भेजे जाने वाले आतंकवादियों को रोकने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की कार्रवाई नपी-तुली थी।

 

    इससे पहले, श्री डोभाल ने पेइचिंग में एससीओ सुरक्षा परिषद सचिवों की 20वीं बैठक में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग और अन्य प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों से मुलाकात की। उन्होंने रूसी उप सचिव अलेक्सांद्र वेनेडिक्टोव के साथ भी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला