मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2024 4:45 अपराह्न

printer

एनएसए अजीत डोभाल ने अपने अमरीका-समकक्ष जेक सुलिवन के साथ बातचीत की

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा विकास पर चर्चा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वैश्विक स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आगे के प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

    व्हाइट हाउस द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में, नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति का स्वागत किया, जिसमें आगामी पहल ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (आईसीईटी) इंटरसेशनल और हिंद महासागर वार्ता शामिल है।

 

उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं और रक्षा सहयोग सहित प्रमुख क्षेत्रों में निकट सहयोग के लिए आगे के अवसरों पर भी चर्चा की।