मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 26, 2024 9:45 अपराह्न

printer

एनएसए अजित डोभाल ने म्‍यांमा के नेपिदॅा में बिम्‍सटेक बैठक को संबोधित किया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार-एनएसए अजित डोभाल ने आज आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग तथा नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्‍करी तथा संगठित अपराध से निपटने के उपायों पर चर्चा की। म्‍यांमा के नेपिदॅा में बिम्‍सटेक बैठक में भारत के राष्‍ट्रीय वक्‍तव्‍य में उन्‍होंने बिम्‍सटेक कनेक्टिविटी, दूसरे बंदरगाह सम्मेलन के आयोजन और हिमालय की नदी प्रणालियों की जल सुरक्षा जैसे मुद्दों को भी संबोधित किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग बिम्‍सटेक सुरक्षा प्रमुखों की बंगाल की खाडी पहल की चौथी वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व किया। श्री डोभाल ने म्‍यांमा के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मो आंग से मुलाकात की। बिम्‍सटेक सुरक्षा प्रमुखों ने म्‍यामां के प्रधानमंत्री वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलैंग के साथ बैठक की।