सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की छह सितम्बर को होने वाली काउंसलिंग अब 13 सितम्बर को होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि छह सितम्बर को तीज पर्व होने के कारण तिथि में बदलाव किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में एक लाख 85 हजार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से जारी है। इसके तहत अब तक एक लाख 40 हजार से अधिक शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है।