हरियाणा में अब मरीज एक ही ओपीडी पर्ची पर विभिन्न विभागों के डॉक्टरों से इलाज करा सकेंगे। जींद सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने इस पहल के बारे में बताया।
आम नागरिकों ने इसे सरकार की अच्छी पहल बताया है। अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज ने आकाशवाणी समाचार को अपनी प्रतिक्रिया दी। इस पहल से मरीजों को दोबारा लाइनों में लगने से मुक्ति मिलेगी और उन्हें अलग-अलग पर्ची के लिए शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।