स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल, देहरादून में ऑनलाइन पंजीकरण और नवीनीकरण सुविधाओं का शुभारंभ किया। इस सुविधा के शुरू होने से प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट अब अपने पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार के. एस. फर्स्वाण ने बताया कि काउंसिल में अब तक सभी कार्य ऑफलाइन मोड में होते थे, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले फार्मासिस्टों को समय और धन की हानि होती थी। ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से यह परेशानी समाप्त होगी और प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी व त्वरित होंगी।