अगस्त 20, 2024 9:29 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश में अब मुफ्त बिजली के लिए 31 अगस्त तक पंजीकरण कर सकेंगे किसान

उत्तर प्रदेश के निजी नलकूप चलाने वाले किसान अब मुफ्त बिजली हासिल करने के लिए 31 अगस्त तक पंजीकरण कर सकेंगे। पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ने पंजीकरण की अन्तिम तिथि बढ़ाते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को गांव-गांव में योजना के प्रसार के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से निजी नलकूप धारक किसानों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। इस योजना को लेकर मई महीने में आदेश जारी किया गया। योजना के तहत उन्हीं किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी जो विभागीय पोर्टल पर अपना पंजीकरण करेंगे और 31 मार्च 2023 से पहले का बकाया भुगतान कर देंगे।