झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इस चरण में कुल 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार, एक नवंबर तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
इस बीच, पहले चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल 25 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पहले चरण के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।
राज्य में चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब तक तलाशी अभियान के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों से सात करोड़ 72 लाख से अधिक की अवैध सामग्री और नगदी बरामद की गई है। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 6 प्राथमिकियां भी दर्ज की गई है।