अक्टूबर 16, 2024 3:58 अपराह्न

printer

केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी

चुनाव आयोग ने केदारनाथ सहित 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। उपचुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और चार नवम्बर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 20 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को मतगणना की जाएगी।

 

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम 3 शिफ्ट में निगरानी रखेंगी। इसके साथ ही सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 8 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है।