मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 8:17 अपराह्न | F-16 fighter | Jonas Gahr Storey | Norway

printer

नॉर्वे इस वर्ष यूक्रेन को छह एफ-16 लड़ाकू विमान देने की प्रक्रिया शुरू करेगा-नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोरे ने आज कहा कि नॉर्वे इस वर्ष यूक्रेन को छह एफ-16 लड़ाकू विमान देने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे रूस के खिलाफ चल रहे संघर्ष में हवाई हमलों से कीव की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

नॉर्वे सरकार ने पिछले साल डेनमार्क, नीदरलैंड और अमेरिका के नेतृत्व में बहुराष्ट्रीय सहयोग के तहत यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान देने का फैसला किया था।